Tag Archives: External Affairs Minister Sushma Swaraj

चीन ने सुषमा स्वराज के बयान को बताया झूठा

डोकलाम विवाद पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जो बयान दिया था उस पर चीन की प्रतिक्रिया आई है। चीन ने इस मुद्दे पर सुषमा स्वराज को ही झूठा करार दिया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक आर्टिकल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को झूठ बोलने का दोषी ठहराया है। साथ ही उने कहा है कि डोकलाम इलाके से दोनों देशों द्वारा एक साथ सेनाएं हटाने को भारत की कोरी कल्पना बताया है।
ग्लोबल टाइम्स ने 21 जुलाई को एक एडीटोरियल में लिखा है, अगर भारत अपने सैनिक नहीं हटाता है तो चीन के पास आखिरी विकल्प है उससे लड़ाई और बगैर किसी कूटनीति के लड़ाई का खात्मा। सुषमा स्वराज ने संसद के मॉनसून सत्र में साफ किया था कि चीन डोकलाम के ट्राइ जंक्घ्शन में यथास्थिति बदलना चाहता है और इससे भारत की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है। डोकलाम में चीन भारी सैन्य वाहन और टैंक की आवाजाही लायक सड़क बनाना चाहता है। डोकलाम इलाके को चीन अपना डोंगलॉन्ग इलाका बताता है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, भारतीय विदेश मंत्री ने झूठ बोला, सबसे पहली बात ये है कि भारत ने उस इलाके में घुसपैठ किया है, भारत के रवैये से पूरी दुनिया हैरान है और उसे किसी देश का समर्थन नहीं मिल रहा है। चीन के आगे नहीं टिकता भारत
चीनी अखबार ने लिखा है कि सैन्य क्षमता के मामले में भारत चीन से बहुत पीछे है और मामले ने सैन्य समाधार का रुख किया तो इसमें कोई संदेह नहीं कि हार भारत को होगी। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारत ने चीन की सीमा में घुसपैठ की है तो ऐसे में स्वराज संसद में झूठ बोल रही हैं और देश को गुमराह कर रही हैं। एडीटोरियल के मुताबिक स्वराज का बयान यह बताने के लिए काफी है कि भारत कैसे बयान बदलकर अपना रुख बदल रहा है। आर्टिकल में लिखा है कि पहले भारत ने डोंगलांग को एक ट्राइ-जंक्शन बताने के साथ ही इस पूरे मसले की शुरुआत की। इससे साफ पता लगता है कि कैसे भारत अब अपना रुख बदल रहा है।