Tag Archives: drivers deficit

रोडवेज में बीस ड्राइवरों का टोटा

ऋषिकेश।
रोडवेज डिपो में ड्राइवर का टोटा बना है। बीस ड्राइवर कम होने से लोकल रूटों पर चलने वाली बसें बंद पड़ी है। इससे हररोज निगम को एक लाख रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोकल रूटों पर चलने वाली सवारियां परेशान है।

108

ऋषिकेश रोडवेज डिपो में बीस ड्राइवरों के पद खाली होने से दस बसों का संचालन ठप है। सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, छुटमलपुर सहित अन्य रूटों पर सवारियों की भीड़ को देखते हुए जितनी बसें चलनी चाहिए थी। वह बसें नहीं चल पा रही है। ऐसे में इन रूटों पर चलने वाली सवारियां बहुत परेशान है। बसों के न चलने से जहां यात्री परेशान है वहीं रोडवेज को भी हररोज एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एआरएम नेतराम गौतम ने कहा आठ नई बसें भी डिपो को मिल गई है। ड्राइवरों के न होने के कारण संचालन नहीं हो पा रहा है। इन सभी स्थितियों से मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है।