Tag Archives: Dr. PS Khati

शिखर का हमेशा रिक्त स्थान, छात्रों से ही भरता है: डॉ. पीएस खाती

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के रसायन विज्ञान विभाग की परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।

रसायन विज्ञान विभाग के परिषदीय कार्यक्रम संपन्न हो गए। 15 मार्च को शुरू हुए कार्यक्रमों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विभागीय परिषद के कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण पोस्टर एवं चल एवं अचल मॉडल प्रतियोगिताओं में छात्र/ छात्राओं ने अपने कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया। समापन समारोह में छात्र छात्राओं ने वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को प्राचार्या प्रो. पंकज पंत ने सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. पंत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के लिए मंच का काम करते हैं।

डॉ. पीएस खाती ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि जीवन में धैर्य रखना बहुत जरूरी है, उन्होंने भगवान का उदाहरण रखते हुए कहा कि कभी-कभी जीवन में व्यक्ति का धैर्य टूट जाता है परंतु उसे बनाये रखने वाला हमेशा सफल होता है। धैर्य सफलता की निशानी है। डॉक्टर पीएस खाती ने दोहा के जरिये बच्चो को बताया, विनय न मानत है जल्दी जड गए तीन विती बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति। साथ ही यह भी कहा की प्रभु श्री रामचंद्र ने अपने भाई लक्ष्मण को कहा लक्ष्मी मन बान सरासन आनू सौ सौ बारी दी बेसिक किसान छठ सन विनय कुटिल सन प्रीति सहज कृपण ठाणे सुंदरी नीति।

इस प्रकार डॉक्टर पीएस खाती ने बच्चों को संघर्ष शील, मेहनत और हिम्मत न हारने की सलाह दी। कहा कि शिखर में स्थान हमेशा रिक्त होता है जो हम सबके लिए बना होता है।

समापन समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सुषमा गुप्ता डॉ. भारत सिंह, डॉ. पूजा कुकरेती, डॉक्टर अखिलेश कुकरेती, डॉक्टर सविता, रसायन विज्ञान विभाग के प्रभारी हितेंद्र सिंह, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर पीएस खाती, डा. विभा कुमार, डा. सीमा, डा. सुरेश कुमार, डा. किरण जोशी, डा. सकुंज राजपूत आदि मौजूद थे।