Tag Archives: District Ganga Suraksha Samiti

गंगा का जलस्तरः त्रिवेणी घाट की पार्किंग पर प्रवेश निषेध, पालिटेक्निक परिसर भी डूबा

पहाड़ों में रुक-रुककर हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। त्रिवेणी घाट पर गंगा का जल पार्किंग तक आ पहुंचा। इसके चलते पार्किंग पर प्रवेश निषेध कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों ने रस्सी लगाकर पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है।

गंगा घाट पूरी तरह से खाली करवा दिए गए है। मुनादी करवाकर लोगों से तटीय इलाके खाली करवा दिए गए है। नगर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, खदरी स्थित पालिटेक्निक का परिसर जलमग्न हो गया है।

जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि गंगा तटीय क्षेत्र में बसे खदरी गांव में बाढ़ से नुकसान हुआ है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्र में 15 और 10 हेक्टेयर में रोपे गए पौधे खराब हो गए हैं। यही नहीं वन्य जीवों को आबादी में प्रवेश से रोकने लिए लगायी सौर ऊर्जा बाड़ भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वर्ष 2013 से बाढ़ की विभिषीका झेल रहे राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी की पहले से क्षतिग्रस्त चाहरदिवारी के रास्ते घुसे बाढ़ के पानी से आवासीय परिसर डूब गया है। सूचना पर एसडीएम मनीष कुमार ने हालात का जायजा लिया और राहत एवं बचाव टीम को निगरानी रखने के निर्देश दिए। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र रावत ने बताया कि सौर ऊर्जा बाड़ को नुकसान होने की सूचना मिली है। कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन जल स्तर कम होने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल प्लान्टेशन के पास से बाढ़ का पानी बह रहा है।

लापरवाहीः नमामि गंगे योजना में सरस्वती नदी को बताया गया नाला, बैठक में हुआ खुलासा

जनपद में नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा एवं सम्बंधित कार्यों की प्रगति हेतु गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून की 36 वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। इससे पूर्व में सम्पन्न हुई बैठकों में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा … अधिक पढ़े …