Tag Archives: Displaced Khand Village Area Rishikesh

धरना दे रहे कृष्णा नगर और खाण्ड गांव क्षेत्र के लोगों को रमोला ने समर्थन दिया

कृष्णा नगर व खाण्ड गांव क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ में दिये जा रहे धरने को एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद रैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज कृष्णानगर व खाण्ड गांव में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में ना ही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है जबकि खाण्ड गांव के लोगों को तो दो बार विस्थापन का दंश झेलना पड रहा है। पहले टिहरी से रायवाला में विस्थापित हुऐ फिर रायवाला से हाइवे पर विस्थापित किये गये। लेकिन अभी तक इनको नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला। वहीं, कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन इस धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं।