Tag Archives: Demand for the arrest of the accused woman

अभियंता से अभद्रता पर कर्मचारियों का पारा चढ़ा

ऋषिकेश।
मंगलवार को जल संस्थान के तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी को कार्यालय में सोमवार को हुई घटना की जानकारी दी। बताया कि मायाकुंड में लीकेज लाइन ढूढ़ंने का काम चल रहा है। एक जगह फॉल्ट पकड़ में आ गया है। कर्मचारी और फॉल्ट की तलाश कर रहे हैं। मायकुंड में दूषित पानी आने की समस्या पर काम किया जा रहा है। बताया कि सोमवार को मायाकुंड क्षेत्र की सभासद विजय लक्ष्मी भट्ट के साथ कुछ लोग कार्यालय आ धमके। एक महिला संगीता पटेल ने सहायक अभियंता मनोज डबराल को दूषित पानी गिलास में डालकर पिलाने का प्रयास किया।
कर्मचारियों ने महिला पर गाली-गलौच करने, अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। बताया कि घटना क्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कर्मचारियों ने इस तरह का व्यवहार करने का विरोध किया। बताया कि कर्मचारियों में इस घटना के बाद असंतोष और आक्रोश है। सभी कर्मचारी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मामले की आरोपी महिला पर कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने को कड़े कदम उठाने की मांग की। एसडीएम ने कोतवाली ऋषिकेश को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शिकायती पत्र देने वालों में जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, सहायक अभियंता मनोज डबराल, प्रमोद हटवाल, हिमांशु असवाल, नरेन्द्र कुमार, राशीद, दशरथ दुबे, जितेन्द्र, विनीत शर्मा, युवराज सोलंकी, दाताराम रयाल, आशीष चौहान, चतर सिंह, अनिल कुमार, देवेन्द्र गुप्ता, नीशू शर्मा, नीटू शर्मा आदि शामिल रहे।