Tag Archives: demand for investigation from SDM

पार्षद विजय बडोनी ने लगाया गैस पाइप लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप

तीर्थ नगरी में गैस पाइप लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पार्षद विजय बडोनी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अनियमितता के कारण भी बताए हैं।

पार्षद विजय बरौनी ने ज्ञापन के जरिए बताया कि गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान यातायात सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ना ही बैरिकेडिंग का प्रयोग किया जा रहा है। पार्षद ने कहा कि खुदाई वाली जगहों पर रिपीटिंग टेप का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही किसी भी प्रकार का साइनिंग बोर्ड उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, इससे कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

पार्षद ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गैस पाइप लाइन की खुदाई कार्य की मिट्टी व मलबा पक्की सड़कों पर डाला जा रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार अगर मिट्टी या मलवा पक्की रोड पर डाला जाता है तो उसको साफ करना आवश्यक है। यह भी एक कारण है जिससे दुर्घटनाएं घट रही हैं। पार्षद ने आगे कहा कि गैस पाइप दबाने के बाद मिट्टी से सही तरीके से नहीं भरा किया गया है उन्होंने मामले में जांच की मांग की।

वहीं पार्षद की मांग पर एसडीएम ने जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।