Tag Archives: deferred tax committee

नगर पालिका ऋषिकेश में समितियों के विवाद ने तूल पकड़ा

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश में समितियों को लेकर पैदा हुआ विवाद गहराने लगा है। पुरानी समितियों को बहाल करने का विरोध कर रहे सभासदों ने शुक्रवार को भवन कर दफ्तर में ताला जड़ दिया। दिनभर दफ्तार के आगे धरना देते हुए सभासदों ने नए सिरे से समितियों के चुनाव की मांग उठाई।
ऋषिकेश नगर पालिका के कई सभासदों ने भवनकर दफ्तर में तालाबंदी कर रोष जताया। सभासद हरीश तिवाड़ी, विकास तेवतिया, कविता शाह, अनिता बहल, उर्मिला देवी, सावित्री देवी ने पुरानी समितियों को भंग करने की मांग उठाई। कहा कि समितियों के चुनाव को स्थगित करके पालिका प्रशासन ने आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है। आरोप लगाया कि समितियों का कार्यकाल एक साल का होता है, लेकिन इस नियम का भी उल्लंघन किया जा रहा है।
सभासदों ने कहा कि चुनाव प्रकिया के दौरान नाम वापसी दिन पालिकाध्यक्ष ने नियमों के विपरीत जाकर चुनाव स्थगित किए। उन्होंने पालिका प्रशासन पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया। कहा कि शासन में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने शासन पर पालिका में नियमों के विपरीत हो रहे कार्यों को बढ़ावा दिने का आरोप लगाया। सोमवार को फिर धरना देने की चेतावनी दी।
104
ये हैं समितियां
भवन कर समिति, सार्वजनिक निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति, अर्थ समिति, पथ प्रकाश समिति, नगर सुधार समिति, ऑफिस एवं स्टाफ समिति।

10 अगस्त को स्थगित हुए थे चुनाव
समितियों के चुनाव के लिए 21 जुलाई को आचार संहिता लागू हुई थी। नामाकंन पत्र बिक्री चार अगस्त से शुरू हुई। आठ अगस्त तक नामांकन जमा हुए। नौ अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 10 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया चली। लेकिन पालिकाध्यक्ष ने दोपहर दो बजे के बाद चुनाव स्थगित करने की सूचना जारी कर दी। चुनाव 12 अगस्त को होने थे।

भवन कर समिति की होनी बैठक
चुनाव स्थगित होने के बाद नगर पालिका ने पुरानी समितियां बहाल की थीं। शुक्रवार नौ सितंबर को भवन कर समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसके चलते कई लोग अपनी फाइलों पर आपत्ति निस्तारित करने पहुंचे। तालाबंदी के कारण बैठक नहीं हो सकी। लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ा। वहीं, कर समिति के पदाधिकारियों ने कर अधीक्षक निशात अंसारी से बैठक कराने की मांग की। ईओ का कार्यभार देख रहीं कर अधीक्षक ने बैठक को उच्चाधिकारियों के अगले निर्देश मिलने तक स्थगित कर दिया।

दो साल से चल रही पुरानी समितियां
नगर पालिकाध्यक्ष ने 10 अगस्त को समितियों के चुनाव स्थगित कर दिए थे। पालिका में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू थी, पालिकाध्यक्ष वोटर की भूमिका में थे। नगर पालिका अधिनियम में स्पष्ट जानकारी नहीं होने का यहां फायदा उठाया गया। चुनाव भंग नहीं किया गया, स्थगित किया। स्थगित का अर्थ है कि पालिका जब चाहे समिति के चुनाव एक नियत तिथि पर करा सकता है। ऐसी ही व्यवस्था रखते हुए पुरानी समितियों से ही कार्य चलता रहेगा। लेकिन एक वर्ष पूर्ण होने पर बोर्ड में प्रस्ताव आना जरूरी है। पुरानी समिति को दो वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है।

बैठक कराने की मांग
भवन कर समिति अध्यक्ष दीपक धमीजा ने कर अधीक्षक से मुलाकात कर बैठक कराने की मांग की। उनके समर्थन में अन्य सभासद शिव कुमार गौतम, कुलदीप शर्मा, अशोक पासवान ने भी कर समिति के कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाए। सभासद अशोक पासवान ने तो दूसरे गुट के सभासदों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया।

सभासदों की तालाबंदी के चलते भवन कर समिति की बैठक नहीं हो सकी। अधिशासी अधिकारी बाहर हैं। सोमवार को अधिशासी अधिकारी के आने पर ही मामले का निस्तारण हो सकेगा।
– निशात अंसारी, कर अधीक्षक पालिका ऋषिकेश