Tag Archives: Cleanliness Message on Holi festival

होली पर्व पर गीले रंगों का प्रयोग न करें, स्वच्छता का भी रखें ख्यालः मेयर अनिता

मेयर अनिता ममगाईं ने होली पर्व को देखते हुए आज बाजारों में स्वच्छता अभियान की कमान संभाली। स्वयं पर्यावरण मित्रों के साथ मौके पर जाकर नालियों, सड़कों की सफाई कराई। मौके पर उन्होंने संदेश देकर नगर की जनता को होली पर्व पर स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की।

मेयर अनिता ने घाट चैक पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बिल्कुल निकट है। प्रत्येक शहर वासी का दायित्व है कि पर्व पर शहर को मैला न होने दें। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए निगम का फोकस शहर की स्वच्छता पर बना हुआ है। उन्होंने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कूड़े इकट्ठा होने पर निगम को तत्काल बताएं।

शहरवासियों से अपील करते हुए महापौर ने कहा कि होली के दिन गीले रंगों का प्रयोग न करे। गंदगी इकट्ठा बिल्कुल न होने दें। उन्होंने होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अशोक बेलवाल, पार्षद अजीत गोल्डी, पवन शर्मा, बीएन तिवारी, धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती, नरेश खैरवाल, नीरू गौतम, सोनी, मुनि, प्रेमा, शुशीला, रेनू रवि आदि उपस्थित रहे।