Tag Archives: Cleanliness Campaign in Ganga River Om Vishwas Shanti Sadbhavana Committee

गंगा नदी में ओम विश्व शांति समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

ओम विश्व शांति सद्भावना समिति की ओर से त्रिवेणी घाट मां गंगा के तट पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगा नदी में पड़ी गंदगी को बाहर निकाला गया।

राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेश आचार्य महाराज के सानिध्य में समिति के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट परिसर में एकत्रित होकर मां गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गंगा में पड़े फूल पॉलिथीन और पुराने कपड़ों को एकत्रित कर मौके पर ही उसका निस्तारण किया। इस मौके पर संत दुर्गेश आचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था का केंद्र ही नहीं अपितु जीवनदायिनी भी है। मां गंगा के जल पर पूरी दुनिया के जीवो का जीवन निर्भर है।

इसकी स्वच्छता के लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। मां गंगा का अस्तित्व बचा रहेगा तो इस धरती पर सभी जीवो का जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने गंगा तट पर मौजूद सभी गंगा भक्तों से मां गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद, एडवोकेट स्वरूप सिंह खरोला, राम सिंह नेगी, पंडित कृष्णा मिश्रा, धीरजनी ध्यानी, सरला भट्ट, बीना बहुगुणा, सरला नेगी, बैसाखी रावत, सुशीला रावत, अनिल भट्ट, आशीष भट्ट, पुष्पा नेगी, चंद्रमा भट्ट, सुलोचना खरोला, मंजू भट्ट, सुनीता सकलानी, सुनीता खरोला, मोनिका भट्ट, शोभा कोठियाल, बिरोजनी भट्ट, रेनू रावत, गुड्डी नेगी, शौकती रावत, दीपिका कोठारी, बृज बहुगुणा, निर्मला बर्थवाल, जगदीश कुकरेती, विनोद शर्मा, चित्रा शर्मा, बिंदु पैनली आदि मौजूद थे।