Tag Archives: City Industry Business Federation

ऋषिकेशः आज से अस्तित्व में आया नगर उद्योग व्यापार महासंघ

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के द्वारा एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हरिद्वार मार्ग स्थित होटल गंगा व्यू में की गई। जिसमें बताया गया कि आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का अस्तित्व खत्म हो गया हैै। आज से नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश नाम से नये व्यापारिक संगठन का गठन किया गया।

प्रेसवार्ता में राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई माह से ऋषिकेश नगर के मुख्य व्यापारियों द्वारा नगर के व्यापारिक संगठनों की एका को मुहिम चला रखी थी, परन्तु काफी प्रयासों के बाद भी एका नहीं हो पाई थी। इसके चलते ऋषिकेश महानगर के पहले व्यापार महासंघ का गठन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

मगर, जिन शर्तों पर एका नहीं हो रही थी। उन शर्तों को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मानने को कहा। जिसमें व्यापार संगठन नये नाम से बने, सभा व्यापारियों को जो असली व्यापारी हो उसे चुनाव लड़ने का अधिकार हो और एक कोर कमेटी बने जो पदाधिकारियों के कार्यों की समय पर समीक्षा करें। व्यापारी राहत कोष फंड को भी संचालित करने का काम करें। जिसमें प्रदेश स्तर के व्यापारी नेता अनिल गोयल ने सभी बातों पर सहमति जताई और आज एक नये व्यापार महासंघ का गठन हो गया है और आज से नगर स्तर पर पूर्व की कार्यकारिणी मान्य नहीं होगी। चुनाव के बाद ही नई कार्यकारिणी का गठन होगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा बड़ी संख्या में सदस्यता करवाई गई थी और चुनाव भी होना था। परन्तु आज एका होने के बाद सभी मिलकर नये नाम से व्यापार महासंघ का चुनाव करवायेंगे और हमारा एक ही परिवार है। आज सारे गिले शिकवे भुला दिया गये हैं हम सिरे से नये नाम के साथ मिलकर नगर में व्यापारियों के हितों की लड़ाई महासंघ के बैनर से लड़ी जायेगी और जल्द ही नई वोटर लिस्ट को तैयार कर चुनाव कराये जायेंगे।

प्रेस वार्ता में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नवल कपूर, जयेन्द्र रमोला, सूरज गुल्हाटी, हरगोपाल अग्रवाल, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, सुभाष कोहली, यशपाल पंवार, अंशुल अरोड़ा, राजेश भट्ट, प्रतीक कालिया, विवेक वर्मा आदि व्यापारी मौजूद थे।