Tag Archives: Case against reporter for repatriation

पत्रकार और व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ऊधमसिंह नगर।
पत्रकार से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दस दिन बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली। इससे नाराज व्यापारियों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों के तेवर देख पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ भी रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर लिया।
मीना बाजार निवासी एक साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकार रवि रस्तोगी से बीती 23 मार्च को कोतवाली में मारपीट हुई थी। रवि ने आरोप लगाया कि वह दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले की कवरेज करने कोतवाली गए थे। इसी दौरान उसने फोटो खींचा तो वहां मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष व उनके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, पूरन चौहान, चंदन कश्यप व सौरभ ¨सघल के खिलाफ रिपोर्ट कर ली। वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलते ही व्यापारी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग की। इसी दौरान विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में सीओ स्वतंत्र कुमार से वार्ता की। आक्रोशित व्यापारी कोतवाली में धरना देने लगे। इसी बीच कोतवाल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल की तहरीर पर पत्रकार रवि रस्तोगी व पांच अन्य के विरुद्ध मारपीट के साथ रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर लिया। गोयल का आरोप था कि रवि ने उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। संजय के समर्थन में राजेश जिंदल, राकेश त्यागी, डाल चंद राजपूत, मुकेश सनवाल, नरेंद्र वमराह आदि मौजूद थे।