Tag Archives: Brahmalin saint

धूमधाम से मनाया गया ब्रह्मलीन स्वामी विशुद्धानंद का निर्वाणोत्सव

बाबा काली कमली के संस्थापक ब्रह्मलीन 108 स्वामी विशुद्धानंद का 125 वां निर्वाणोत्सव धूमधाम से मनाया गया। निर्वाणोत्सव के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम 26 फरवरी 27 फरवरी को मनाया गया।

26 फरवरी को सुंदरकांड के पाठ के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आज 27 फरवरी को एक भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ ऋषिकेश नगर के हरिद्वार रोड, लक्ष्मण झूला रोड, पुराना टिहरी अड्डा, मेन बाजार, क्षेत्र रोड, लाजपत राय, मार्ग मुखर्जी मार्ग से होते हुए बाबा काली कमली की गद्दी पर पहुंची।

शोभा यात्रा को लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और बाबाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सरदार अमरीक सिंह जस्सल, रमेश चंद्र, नवनीत कुमार सहित तमाम लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। दोपहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

वहीं शाम को बाबा काली कमली वाले स्वामी विशुद्धानंद महाराज के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती महाराज मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बाबा काली कमली वाले स्वामी विशुद्धानंद करुणा के अवतार थे, उन्होंने लोगों की पीड़ा को समझा चार धाम के कठिन रास्ते पर जगह-जगह लोगों को धूप में, बारिश में, यात्रा के दौरान बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगों को खाने पीने की भी रास्ते में बहुत दिक्कत होती थी। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का भय यात्रियों और संतों के इस पीड़ा को समझते हुए देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में यात्रियों को ठहरने के लिए खाने के लिए आराम करने के लिए उन्होंने जगह-जगह धर्मशालाओं का निर्माण किया।

उनका नाम सदैव याद किया जाएगा चार धाम की यात्रा में ऐसा कोई यात्री नहीं जो बाबा काली कमली वाले धर्मशाला में ना ठहरता हो ।वह चाहते तो फक्कड़ सा जीवन व्यतीत कर सकते थे। परंतु उन्होंने अकेले ही बाबा काली कमली नाम से यात्रियों और संतों की सुविधा के लिए संतों के खाने पीने के लिए जो व्यवस्था की वह सदैव याद किया जाएगा।

कार्यक्रम में राम केवलियानंद महाराज, परमानंद महाराज, व्यवस्थापक त्रिलोकी नाथ तिवारी, सतीश चंद्र पंत, अरुण कुमार झा, आशुतोष शर्मा, राजेश रैठवान, राजेश जोशी, संत रामपाल, पुष्कर सिंह कठैत, विनोद कुलियाल, दिगंबर सिंह बिष्ट गोविंद पात्रा, उमेश यादव, प्रेमवती तिवारी, रामनिवास, राजेंद्र प्रसाद, नत्थी सिंह बिष्ट, रमेश तिवारी, दिनेश जोशी, विशाल सिंह, सुरेंद्र कृषाली, राजीव चैहान, विनय गुप्ता, मनोज शर्मा, महेंद्र, गिरीश चंद्र पांडे, देवेंद्र कुमार शर्मा, विकास कोठारी, हरीश चंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।