Tag Archives: Between being stolen in Rishikesh

ऋषिकेशः पुलिस सक्रिय न होती, तो गढ़वाल ज्वेलर्स के लूट जाते जेवरात

ऋषिकेश कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रशांत व होमगार्ड मयंक की सक्रियता के चलते एक ज्वेलर्स का सामान लूटने से बच गया। गढ़वाल ज्वेलर्स की दुकान को समय रहते इन पुलिसकर्मियों ने लूटने से बचा लिया।

प्रेसवार्ता कर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसी ढौड़ियाल व कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बीती रात ड्यूटी पर श्यामपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान कांस्टेबल प्रशांत सैनी व होमगार्ड मयंक द्वारा क्षेत्र में भ्रमण रहने के दौरान, ज्वेलरी मार्केट के तालों को चेक किया जा रहा था, तभी दो बजे ज्वेलर्स मार्केट में गढ़वाल ज्वेलर्स नामक दुकान के स्वामी वैभव भारद्वाज द्वारा दुकान पर ताले नहीं लगाए गए थे। पुलिसकर्मियों ने तत्काल रात्रि अधिकारी को उक्त विषय में सूचना दी गई। रात्रि अधिकारी मौके पर गए और दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो दुकान में सोने चांदी के सभी जेवरात बाहर ही रखे हुए थे।

जिस पर दुकान के बाहर लगे बोर्ड से मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसके स्वामी से संपर्क किया गया। कॉल की गई एवं उसको दुकान के ताले खुले होने की सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। दुकान स्वामी द्वारा अपने सामान को चेक कर देखा गया तो लाखों रुपए का सभी सोने व चांदी सामान सुरक्षित पाया गया।

दुकानदार की लापरवाही आई सामने
पुलिस पूछताछ पर दुकान मालिक वैभव ने बताया कि वह अपने भांजे को दुकान पर बैठा कर आवश्यक कार्य से हरिद्वार चले गए थे। भांजे आदित्य ने रात्रि में दुकान का शटर नीचे कर चला गया तथा शटर पर ताले लगाना भूल गया। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को 10 हजार रूपए ईनाम के तौर पर देने का वायदा किया है।