Tag Archives: Benta tehsil village Kanda Krdia

पीड़ित परिवार को सीएम ने दी आर्थिक सहायता

बागेश्वर।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काण्डा तहसील के ग्राम भेंटा करड़िया में मृतक सोहन राम के घर पहुचकर मृतक के माता-पिता एवं उसकी पत्नी से मुलाकात कर मृतक सोहन लाल की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार केा इस दुःख की घडी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने दुःखी परिवार के प्रति सान्त्वना व्यक्त कर उन्हें सरकार से हर सम्भव सहायता देने क आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति उत्पीड़न योजना के तहत 5 लाख 62 हजार 500 का चैंक तथा राज्य सरकार की ओर से 5 लाख का चैंक मृतक परिवार को सौंपते हुए जिलाधिकारी को इसमें से ढाई लाख का चैक मृतक के माता-पिता का संयुक्त खाता खोलकर उनके खाते में जमा करने तथा ढाई लाख का चैंक मृतक के बच्चों के नाम के खाते में जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में मिनी ऑंगनबाडी केन्द्र खोलने तथा मृतक की पत्नी की तैनाती इस केन्द्र में करने की घोषणा की। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि यह परिवार सभी का है हम सभी को मिलकर इस परिवार के साथ खडा होना है।

106a

कहा कि इस बेटी के ऊपर दुःख का पहाड टूट कर आया है मैं मृतक के मॉ-बाप से क्षमा मांगने आया हू इस परिवार की सहायता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मृतक की पत्नी को हिम्मत दिलाते हुए कहा कि उनके बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा। कहा कि उन्हें बेटा बनकर हिम्मत जुटानी है हम सब उनके साथ है उन्हें किसी प्रकार की परेषानी नहीं होने दी जायेगी। इस मौके पर विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेन्द्र सिंह टंगडिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार, पूर्व मंत्री रामप्रसाद टम्टा, जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल, मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पांगती, उपजिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उपजिलाधिकारी गरूड रविन्द्र सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।