Tag Archives: Banking

पेटीएम मनी ऐप से म्यूचुअल फंड में निवेश कर बढ़ाई जा सकती है संपत्ति

विभिन्न कागजी जरुरतों की वजह से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए खाता खोलना एक जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ऐप ने इस सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर म्यूचुअल फंड में निवेश को बेहद आसान बना दिया है। इसकी मदद से लोग बड़ी आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं। अब आप बैंकों या वितरकों द्वारा वसूल किये जाने वाले कमीशन से बचते हुए बिना किसी शुल्क के निवेश खाता खोल सकते हैं तथा डायरेक्ट प्लान के द्वारा 1 प्रतिशत तक का अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं।

जानिए पेटीएम मनी पर खाता कैसे खोल सकते हैं और म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें-

चरण 1- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से पेटीएम मनी ऐप इंस्टॉल करें।
चरण 2- अपने पेटीएम खाते पर लॉग-इन करें या अपने मोबाइल नंबर के साथ एक नया खाता खोलें।
चरण 3- अपना केवाईसी पूरा करें, इसके साथ ही आप निवेश करने के योग्य हो जाते हैं।
चरण 4- होम स्क्रीन के निचले भाग में ’इंवेस्ट’ बटन पर टैप करें।
चरण 5- ’डिस्कवर म्यूच्यूअल फंड्स फॉर इन्वेस्टमेंट’ को चुनें। अब आप रेटिंग, सलाह, फंड मैनेजर और एएमसी जानकारी के आधार पर विभिन्न योजनाओं की तुलना कर सकते हैं।
चरण 6- अपनी पसंद का एक फंड चुनें और श्इनवेस्ट नाउ’ पर टैप करें।
चरण 7- ऐप आपको एसआईपी या एकमुश्त विकल्प के द्वारा निवेश की सुविधा देता है। अपने पसंदीदा विकल्प का चयन करें और निवेश की राशि दर्ज करें। इसके बाद, प्रोसीड टू पेमेंटश् पर टैप करें।
चरण 8- यूपीआई, नेट बैंकिंग या अपने बैंक के साथ ऑटो-पे सेट करके अपने भुगतान को स्वचालित कर भुगतान करें। लेनदेन पूरा करने के साथ ही प्रक्रिया समाप्त हो जाती है और आप एक म्यूचुअल फंड निवेशक बन जाते हैं।