Tag Archives: Bangladesh Liberation War

शहीदों के सम्मान में मनाया गया प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान के कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आडवाणी धर्मशाला, श्यामपुर में प्रथम महिला प्रधानमन्त्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगाठ के मौके पर प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस मनाया गया। इसमे देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने कहा की स्व. इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस के मौके पर उनकी स्मृति को नमन कर उनके दिखाए गए पथ पर चलने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत और समयानुकूल निर्णय क्षमता से पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश को मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया गौरवपूर्ण क्षण दिलवाया।
खरोला ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी को दुर्गा मां का रूप भी कहा जाता था उन्होंने सर्वप्रथम परमाणु परिक्षण कर देश को परमाणु शक्ति बनाने का कार्य किया और आज पुरे देश में अगर देश को महाशक्ति के रूप में देखा जाता है तो वह स्व. इंदिरा गांधी के कार्याे से ही देखा जाता है।
खरोला ने कहा की चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या गरीबी हटाओ आन्दोलन स्व. इंदिरा गांधी ने दुनिया को दिखाया की अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता। खरोला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असल में परिभाषा इंदिरा गांधी है जो एक मज़बूत शख्सियत थीं। समझौतों से दूर रहने वाली और अपने देश भारत में मज़बूत आस्था निष्ठा रखने वाली।

इन शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गय-
शहीद स्व हमीर पोखरियाल पुत्र जयेंद्र सिंह पोखरियाल
शहीद स्व अमित सेमवाल पुत्र पुष्पा सेमवाल
शहीद स्व मनीष थापा पुत्र मनोज थापा
शहीद स्व विकास गुरंग
शहीद स्व माहवीर सिंह राणा भाई रणबीर सिंह थापा
शहीद स्व प्रदीप रावत पुत्र कुवर सिंह रावत
शहीद स्व राकेश डोभाल पुत्र विमला डोभाल
शहीद स्व चैन सिंह राणा पति सरला राणा
शहीद स्व करण बहादुर थापा पति नरु थापा
शहीद स्व देवेन्द्र सिंह राणा पति विनीता राणा
शहीद स्व दिनेश चन्द पांथरी पति जसोदा पांथरी
भुरारी सिंह केंतुरा पति जसोदा केंतुरा

कार्यक्रम के दौरान शूरवीर सिंह सजवान, डा. केएस राणा, महंत विनय सारस्वत, जयेंद्र रमोला , जय सिंह रावत, सुधीर राय, मनीष शर्मा, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, शैलेंद्र बिष्ट, सतीश रावत, सरोज देवराडी, विमला रावत, ललित मिश्रा, ध्यान सिंह असवाल, विजय पाल रावत, उर्मिला नौटियाल, सविता शर्मा, विमला रावत, खेम सिंह बिष्ट, मनोज गुसाईं, प्यारे लाल जुगलान, प्रेम लाल शर्मा, वीरेंद्र थापा, केके थापा, शिवदयाल, जयेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र बागियाल, देवेंद्र दत्त बग्याल, विमला रावत, पुरानचंद, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, दीपक धमंदा, सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद उपस्थित रहे।