Tag Archives: Badminton Uttarakhand

राज्य की खेल प्रतिभाए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेः मुख्यमंत्री

उत्तराखण्ड स्पोर्टस हाउस के रूप पर उभरता हुआ राज्य है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए फेस्लिेटटर की भूमिका निभाएगी। खेलों के क्षेत्र में अभी तक राज्य में व्यक्तिगत प्रयासों से बहुत सी युवा प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय-अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है परन्तु राज्य में खेलो को प्रोत्साहन देने हेतु अब सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। हमे खेलों के प्रति जोश व जुनून की जरूरत है। हमारा उत्तराखण्ड एक उभरता हुए खेल राज्य है। राज्य सरकार राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास का प्रयास कर रही है। यदि खेल सुविधाओं के अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए निजी क्षेत्र आगे आता है तो राज्य सरकार निवेश पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करेगी। राज्य सरकार द्वारा नई खेल नीति के अर्न्तगत राष्ट्रीय-अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर सफल खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्सा

101

हन दिये जा रहे है जिसमें भारी प्रोत्साहन राशि, सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति आदि प्रमुख है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परेड ग्राउन्ड में उत्तराचंल राज्य बैण्डमिन्टन ऐसोसिएशन तथा राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा आयोजित 16वी उत्तराखण्ड राज्य बैण्डमिन्टन चैम्पियनशिप के फाइनल मैच तथा पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उक्त विचार व्यक्त किये। मुख्यमंत्री रावत ने खिलाड़ियों तथा आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का बैण्डमिन्टन खेल प्रतिभाएॅं देहरादून तथा अल्मोड़ा से बाहर राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा नई खेल नीति के अर्न्तगत ग्रामीण व संस्थागत खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खेलों में बैण्डमिन्टन के साथ ही सभी खेलों को

प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राज्य सरकार को अपने बैण्डमिन्टन खिलाड़ियों से अधिक से अधिक पदकों की अपेक्षाएॅं है। हम राष्ट्रीय स्तर की खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास कर रहे है भविष्य में यह सुविधाएॅ ही अन्तराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को दिये जाने वाले पुरस्कार तथा प्रोत्साहन सुविधाएॅं राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष संशोधित कीे जायेगी। राज्य की समस्त जनता से अपील की है कि सभी लोगो को राज्य में खेल संस्कृति के विकास व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु आगे आना होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के बैण्डमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, बोधित जाशी, कुहू गर्ग, उर्वशी रावत एवं हिमांशी रावत को पुरस्कार दिये। मुख्यमंत्री ने बैण्डमिन्टन का सेमीफाइनल मैच देखा तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ मैच भी खेला।
इस अवसर पर सचिव खेल शैलश बगोली, उत्तराचंल राज्य बैण्डमिन्टन ऐसोसिएशन के सचिव राकेश डोभाल, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।