Tag Archives: Autonoms college rishikesh botany department

ऑटोनॉमस के प्राध्यापक को डी फिल की उपाधि

ऋषिकेश।
वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. अनिल कुमार को उनके शोध के गहन अध्ययन पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल ने डी फिल की उपाधि प्रदान की है। अपने शोध कार्य के लिए उन्होंने गढ़वाल की दो प्रमुख फसलों रयांस, मण्डबा पर भारी धातु कोमियम के दुष्परिणामों पर शोध किया है। प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि कोमियम भारी धातु की अत्यंत सान्द्रता में भी जीवित इन दल्हनी एव अनाज की फसलों के पौधें को टिश्यू कल्चर की सहायता से औद्योगिक स्तर पर उत्पादन में सफलता प्राप्त हुयी है।
वनस्पति विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा के निर्देशन में प्रो. अनिल कुमार ने शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ. ढींगरा ने बताया कि प्रो. अनिल कुमार छात्र जीवन से ही मेधावी छात्र रहे है। उन्होंने यूजीसी-नेट व गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उनके आधे दर्जन से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित भी हो चुके है। एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय सेमिनारों में प्रो. अनिल कुमार ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये है।