Tag Archives: assembly elections uttrakhand

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील का नजारा और दिनों से भिन्न गुरुवार को दिखा। तहसील के दोनों मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग कर दी गई जिससे तहसील में प्रशासनिक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही बंद रही। इन सबके बीच एसडीएम कोर्ट में नामांकन फॉर्म वितरण प्रक्रिया भी शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी की निगरानी में कोर्ट परिसर में प्रशासनिक अधिकारी को नामांकन फॉर्म वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। सवा 12 बजे सर्व विकास पार्टी से विधायक पद के उम्मीदवार रामकृष्ण तिवारी ने नामांकन पत्र लिया। गुमानीवाला निवासी 73 वर्षीय रामकृष्ण तिवारी 2004-07 तक डोईवाला से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे। 2007 से अब तक वह कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर कायम रहे। अब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी सर्व विकास पार्टी बनाई है। जिसका एजेण्डा भ्रष्टाचार उन्मूलन, व्यवस्थित कानून व्यवस्था व युवाओं के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। वहीं दूसरे उम्मीदवार ऋषिकेश निवासी विवेक तिवारी ने करीब 12:30 पर नामांकन फॉर्म खरीदा। विवेक 2007 में ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर रहे। 2012-15 में वह एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। वह निर्दलीय चुनाव लड़कर युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार दिलाना चाहते हैं। निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 27 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन फॉर्म तिवरण, नामांकन फॉर्म भरने के साथ ही जमा करा सकते हैं।