Tag Archives: Anusuya Ashram Raiwala

बासंती माता मंदिर से अनुसूया आश्रम तक डामरीकरण कार्य का कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने किया शुभारंभ

रायवाला में डामरीकरण का कार्य आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में शुरू किया गया। मौके पर उन्होंने भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
शुक्रवार को भूमिपूजन कर अग्रवाल ने मौजूदा लोगों सहित विभागीय अधिकारियों में मिष्ठान वितरण किया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया है। यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद से चौथी बार विजयी हुये हैं। बताया कि 11 लाख 69 हजार रुपए की धनराशि से एक किमी लंबे (बासंती माता मंदिर से अनुसूया आश्रम तक) मार्ग का तारकोल द्वारा डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कहा कि इसी तरह विधानसभा के अन्य जगहों में भी मार्ग के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में अनेकों विकास कार्य उनके द्वारा किये गये। हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किये गए। भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर वह कार्य करते है। यही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा भी है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद 33 करोड़ 24 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही बहुमंजिला पार्किंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। यही नहीं व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लिए 12 लाख 60 हजार, सामुदायिक शौचालय के लिए एक करोड़ 60 लाख 72 हजार रूपये, सार्वजनिक मूत्रालय के लिए 28 लाख 80 हजार रूपये और आईईसी 16 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस मौके पर प्रधान रायवाला सागर गिरी, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, सतपाल सैनी, गौतम राणा, बाबूराम प्रजापति, आशीष जोशी, महेश रानाकोटी, सोनू भट्ट, सुल्तान रावत, दीपक जोशी, गणेशी राम बंगवाल, उपेन्द्र जोशी, विभागीय इंजीनियर लक्ष्मीकांत गुप्ता, विनोद भारती, संजय गौतम, मनोज, जयपाल चौहान, ज्योति कंडवाल, मोनिका जुयाल, दर्शनी रावत, जयानंद डिमरी, रमन रांगड़, लक्ष्मी गुरुंग सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।