Tag Archives: ambedkar entrance

वाल्मीकि नगर में बनेगा अम्बेडकर प्रवेश द्वार, आंतरिक मार्गों का भी होगा कायाकल्प

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर बाल्मीकि बस्ती में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की जन समस्याओं को सुना। इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने बाल्मिकी बस्ती की आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण, बाल्मीकि मंदिर के हॉल में शौचालय निर्माण, एवं अंबेडकर प्रवेश द्वार बनाए जाने के लिए अपनी विधायक निधि से 8 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पहुंचते ही विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्गों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं क्षेत्र वासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए कई जन उपयोगी योजनाएं संचालित हो रही है एवं जिसका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है विधानसभा क्षेत्र की सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव एवं क्षेत्र विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा।

कहा कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के कारण जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही वार्ता कर समाधान भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोरोना संक्रमण से सचेत रहने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, गंगा शरण, पार्षद मीनाक्षी बिडला, सेवाराम बिडला, रविंद्र बिडला, श्याम सेवा, मंडल महामंत्री सुमित पवार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जयंत शर्मा, जितेंद्र भारती, राकेश कुमार, बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष जगावर सिंह, राधेश्याम, राकेश चावरिया, सुशील कुमार, हिमांशु मुल्तानी, ममता देवी, सोनम देवी, लता देवी, राजीव जाटव, चंद्रभान जाटव, अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री जितेंद्र भारती आदि उपस्थित थे।