Tag Archives: Ambedkar checks Rishikesh

15 दिन के भीतर लगेगी बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा, इस बार फाइबर नहीं संगमरमर की होगी

नगर निगम प्रशासन ने देश की संविधान रचियता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अंबेडकर चैक पर पुनःस्थापित कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। नगर निगम प्रशासन की माने तो एक पखवाड़े के भीतर अंबेडकर चैक में बाबा साहेब की भव्य संगमरमर की मूर्ति स्थापित करा दी जाएगी।

निगम के सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान ने बताया कि कुछ माह पूर्व नगर निगम प्रशासन द्वारा अंबेडकर चैक के जीर्णोद्धार के साथ संविधान के रचयिता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अंबेडकर चैक में स्थापित की गई थी जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा से संविधान की पुस्तिका चोरी कर ली गई थी बाद में दलित समाज के लोगों द्वारा दूसरी प्रतिमा लगाए जाने की मांग के बाद नगर निगम के स्वर्णजंयती सभागार में महापौर की अध्यक्षता में नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में 5 सदस्य समिति का गठन किया गया था जिसमें तय किया गया था कि समिति के सदस्य मूर्ति चयनित करेंगे। इसी कार्रवाई के तहत हरिद्वार में संगमरमर की भव्य मूर्ति चयनित कर ली गई थी जिसे बनाए जाने का कार्य जारी है ।उन्होंने बताया कि कोरानाकाल की वजह से माल उपलब्ध ना होने के कारण मूर्ति बनाने में कुछ विलंब हुआ है ।मूर्ति कारों का कहना है कि एक पखवाड़े के भीतर मूर्ति का निर्माण कराकर ऋषिकेश भिजवा दिया जाएगा जिसे निगम प्रशासन अंबेडकर चैक में स्थापित करा देगा। उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर विरोध जताने वालों से धैर्य रखने का अनुरोध भी किया है।