Tag Archives: All India Institute of Indian lore

भाषण में सोनल, संध्या व दिया रहे अव्वल

ऋषिकेश।
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के संकुल स्तरीय बौद्धिक व प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरिद्वार संकुल केंद्र के 7 विद्यालयों के 86 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
रविवार को भाषण, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, स्वरचित कविता पाठ, गीत, अंताक्षरी, कला प्रतियोगिता व पत्रवाचन की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का आयोजन तरुण, किशोर, बाल वर्ग तीन वर्गों में किया गया। भाषण में तरुण वर्ग में सोनल, किशोर वर्ग में संध्या नेगी, स्वचरित कविता पाठ में काजल नेगी, किशेर वर्ग में नयन पंतए संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में शिवम व रोशन ऋषभ ने पहला स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता बाल वर्ग में दिया सैलवाल, गीत प्रतियोगिता निकिता भूषण, कला प्रतियोगिता योगिता कंसवाल, अंताक्षरी में आकाश अंश, विपुल, संस्कृत ज्ञान प्रश्न मंच में प्रद्युम्न ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने किया, जबकि समापन कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आवास विकास विद्या मंदिर को 2.5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा दयाधर दीक्षित, डा गिरीश पाण्डेय, उदय प्रताप सिंह, सिम्मी नागर, सीमा राठी, राकेश शर्मा, तारादत्त जोशी, शांति प्रकाश पाण्डेय आदि शामिल थे।