Tag Archives: AAP’s growing stature

साथी अधिवक्ताओं के साथ आज से ‘‘आप’’ के हुए बार एसो. अध्यक्ष ‘सूरत सिंह रौतेला’

आम आदमी पार्टी का कद आज तब हो भी बड़ा हो गया, जब बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने अपने साथी अधिवक्ताओं व परिचितों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौका पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के विकास का माॅडल भी बताया गया। करीब दो दर्जन लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला के साथ पार्टी की सदस्यता ली। दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट के आप विधायक प्रवीन कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला व उनके साथियों को आम आदमी पार्टी से दिल्ली की विधानसभा सीट जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। विधायक प्रवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सूरत सिंह रौतेला का व्यक्तित्व ईमानदार व स्वच्छ रहा है। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में ऐसे ही कर्मठ एवं लग्नशील लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रौतेला के ‘आप’ में आने से पार्टी को बल मिलेगा। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर भी देखने को मिलेगा।
मौके पर विधायक ने प्रदेश सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए, तो कांग्रेस को इस विस चुनाव की फाइट से ही बाहर बताया। कहा कि आगामी चुनाव भाजपा और आप के बीच होने जा रहा हैं।

वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि दिल्ली में आप के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने साथियों के साथ आज पार्टी की सदस्यता ली है। कहा कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी विकास के बूते अपनी सरकार बनाएगी, इसके लिए उनके स्तर से भरपूर प्रयास किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में स्वच्छ राजनीति का उदाहरण आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर टिहरी जोन प्रभारी हर्षित नौटियाल, दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, लालमणि रतूड़ी, अमित विश्नोई, जगदीश कोहली, सावन चन्द्र रमोला, अमन नोटियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, विजय पंवार, नवीन सेमवाल आदि उपस्थित थे।

इन अधिवक्ताओं ने ली आप की सदस्यता
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज सिंह रौतेला, अनिल कुकरेती, यतेंद्र थपलियाल, लाल सिंह मटेला, रोशन लाल व्यास, हरि प्रकाश गैरोला, रितु भट्ट रतूड़ी, प्रियांशी, राजीव खेड़ा, जेएस पंवार, दीपक गैरोला, दीपा चैहान, संजू बिष्ट, दीक्षा गर्ग, महेश पाल, सुनीता, उषा रौतेला, राजेंद्र सिंह रौतेला, ऋषभ देव तिवारी, संजय कंसवाल आदि।

इन्होंने भी ली पार्टी की सदस्यता
शालिनी शर्मा, रानी राजभर, सुमन राजभर, व्यास गुप्ता, सपना हलदर, कृष्ण कुमार, प्रेम गोदियाल, पूजा बालियान, रिंकी राणाकोटी, सरिता बडोनी, युद्धवीर सजवान, सुमित कपरूवान, प्रेम जायसवाल, गौरव नेगी, सोहन सिंह रौतेला, अनीता रौतेला, नीलू रौतेला, रेखा पोखरियाल, विनीता पंवार, सृष्टि, शर्मिष्ठा, सुदीपा सरकार, तेजू, लक्ष्मी, शुभम नेगी, सोमेश प्रधान, सागर, अरुण आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।