Tag Archives: AAP worker

तहसील पहुंचकर आप कार्यकर्ताओं ने रखी तीन सूत्रीय मांगें

जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता लगातार ऋषिकेश विधानसभा क्षेेत्र में बनी हुई है। जन समस्याओं को लेकर भी प्रदेश सरकार की घेराबंदी में आप कार्यकर्ता लगे हुए हैैं।

आप कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर तहसील में प्रदर्शन किया और अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने बताया कि आय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था में सुधार किया जाना बेहद आवश्यक है।

इसके अलावा डोईवाला के लच्छीवाला में बने टोल प्लाजा में टोल टैक्स में ऋषिकेश वासियों के लिए विशेष रिहायत दिए जाने एवं भल्ला फार्म क्षेत्र में आम के हरे भरे पेड़ों पर बिना अनुमति के चलाई गई आरियों के मुद्दे को लेकर तीन सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है जिसमें शीघ्र से शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने एवं प्रदर्शनकारियों में समाजसेवी डॉ राजे नेगी, पूर्व प्रधान जयेंद्र रावत, दिनेश कुलियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, मयंक भट्ट, भरत सिंह चैहान, युद्धवीर सिंह सजवान, अंकित नैथानी, शुभम रावत आदि शामिल थे।