Tag Archives: Aadhar compulsory for taking liquor

ठेका खुला सात बजे, लाइन लगी छह बजे

टिहरी जनपद की मुनिकीरेती क्षेत्र में खाराश्रोत स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका सुबह सात बजे खुला। मगर, इससे पूर्व सुबह छह बजे ही यहां लंबी कतार लग गई। ठेके पर जिला देहरादून के ऋषिकेश और हरिद्वार, रूड़की से भी लोग पहुंचे।

सोमवार की सुबह सात बजे खाराश्रोत का ठेेका मुनिकीरेती पुलिस की मौजूदगी में खुला। पुलिस ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान पांच-पांच के ग्रुप में ही खरीददारी की गई। तेज धूप होने के कारण अधिकांश लोग अपने गोले पर ही बैठे नजर आए। वहीं, चहेतों को पहले भेजने का आरोप लगाने वालों पर पुलिस ने लाठी भी भांजी। शराब के शौकीनों की भीड़ के आगे पुलिस की फोर्स कम दिखाई दी। हरिद्वार रेड जोन होने के कारण वहां भी सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब का एक भी ठेका नहीं खुला। उधर, रायवाला का अंग्रेेजी और देसी शराघ्ब का ठेका नहीं खुला। इसके साथ ही रानीपोखरी का भी ठेका नहीं खुला। इस कारण खाराश्रोत शराब के ठेके में अधिक संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।

जिला देहरादून, हरिद्वार के शौकीनों को नहीं मिलेगी शराब, होगा मुकदमा
सोमवार को शराब की दुकान के पहले दिन टिहरी जिले से ज्यादा देहरादून जिले के ऋषिकेश और हरिद्वार, रुड़की से भी लोग पहुंचे। इस पर थानाध्यक्ष मुनिकीरेती राम किशोर सकलानी ने कहा कि गैर टिहरी और पौड़ी जनपद के लोगों को शराब नहीं दी जाएगी। वहंी, टिहरी और पौड़ी वालों को आधार कार्ड दिखाना होगा।

शराब की पेटी खरीदने का रहा जोर
शराब के शौकीनों में एक बोतल से ज्यादा पेटी खरीदने का क्रेज देखने को मिला। खाराश्रोत ठेके पर लोग बड़े-बड़े बैग लेकर पहुंचे। दोपहिया वाहनों पर लोग शराब की पूरी पेटी को ले जाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान ठेका के बैक डोर से भी शराब की बिक्री होती रही। इस दौरान नगर पालिका मुनिकीरेती के कर्मचारी, निजी अस्पताल के भी शराब की खरीददारी करते नजर आए।