Tag Archives: बाल प्रदर्शनी

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी प्रतिभा, आधुनिक जीवन में विज्ञान का महत्व रहा विषय

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में विज्ञान प्रदर्शनी, चार्ट-प्रोजेक्ट एवं नवाचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं विद्यालय के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने किया।

प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा आओ करके सीखे विषय पर विभिन्न प्रकार के मॉडल व प्रोजेक्ट एवं चार्ट बनाए गए थे। जिसमें निर्णायकों में अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष नेत्रदृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे सिंह नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विशाल मणि पैन्यूली, राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राम मोहन नौटियाल एवं प्रबंध समिति के सदस्या निर्मला उनियाल ने अपनी अनुभवी एवं पारखी नजरों से विज्ञान प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया।

बाल वर्ग (कक्षा 6,7,8)-मॉडल व प्रदर्शनी में छात्र केशव कक्षा अष्टम प्रथम, मानवेंद्र पाल कक्षा अष्टम द्वितीय एवं मनीष रावत कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहे। बाल वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में गौरव खंडूरी कक्षा सप्तम प्रथम स्थान, मोहित बिजलवान कक्षा सप्तम द्वितीय स्थान, अनिश जोशी कक्षा सप्तम तृतीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग(कक्षा 9,10) मॉडल में शिवम रावत कक्षा नवम प्रथम स्थान, दुर्गेश कक्षा 10 अ दितीय स्थान एवं आदि अनंत रतूड़ी नवम अ, आयुष रावत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। किशोर वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में सत्यम यादव 10जी प्रथम सौरभ रावत 10जी द्वितीय स्थान और सुजीत राम नवम तृतीय स्थान पर रहे। तरुण वर्ग (कक्षा 11, 12) मॉडल व प्रदर्शनी में दीपांशु मंजेडा 11जी सी प्रथम स्थान, राजदीप गोसाई 12जी बी, गौतम पंथ 10जी बी संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान एवं अंकुश, महेश कक्षा 11 सी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। तरुण वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में अजय बुटोला, अभिषेक रावत मयंक पोखरियाल कक्षा 12 संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे, निमेष कंडारी कंडारी 11क तृतीय स्थान पर एवं सार्थक टोडरिया 12जी बी तृतीय स्थान पर रहे। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई सौर ऊर्जा से संचालित बस का मॉडल , बरसात के पानी का सदुपयोग पवन ऊर्जातथा हाइड्रोसील के माध्यम से जेसीबी मशीन को निर्णायक एवं आए हुए अतिथियों ने विशेष रुप से सराहा ।इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों में रमाकांत पाल, हरेंद्र कुमार, मोहम्मद किताबुउद्दीन, मीना नौटियाल ,श्रीमती सरोज देवी, बीना देवी सहित विद्यालय के आचार्य वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश सकलानी, सतीश प्रसाद रतूड़ी, अनीता भट्ट, देवराज बिष्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चैहान, देवीशंकर नैथानी, सच्चिदानंद व्यास, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद, विपिन डोभाल, मनीष अग्रवाल, कीर्ति दत्त नौटियाल, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।