Tag Archives: दीदी भूल्यों दारू बन्द कराणि अबारि

यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है शराबबंदी का गीत

ऋषिकेश।
दूनमार्ग स्थित मंच के कार्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में गायक कमल जोशी को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने सम्मान प्रदान किया। बताया कि उत्तराखंड में शराबबंदी को लेकर शुरू आंदोलन के समर्थन में कमल जोशी द्वारा एक गीत यूट्यूब पर लांच किया गया है जिसे खूब पंसद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमल जोशी कई वर्षों से लोकसंगीत से जुड़े हैं। 2007 से 2012 तक उन्होंने तीन दर्जन से अधिक गीत गाए। पिछले दिनों शराबबंदी के समर्थन में उनका गीत ‘मात्र शक्ति दिखौण सरकार तैं भारी, दीदी भूल्यों दारू बन्द कराणि अबारि’ को खूब पसंद किया गया है।
इस अवसर पर युवा गायक कमल जोशी ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए शराबबंदी जरूरी है। नेगी ने सीएम से शराब पर पाबंदी की मांग की। कार्यक्रम में डॉ. राजे सिंह नेगी, समाजसेवी कुसुम जोशी और विशाल गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान पत्र सौंपा। इस मौके पर उत्तम असवाल, राजा ढींगरा, अंकित झा, सौरव थपलियाल, रश्मि नौटियाल, प्रिया क्षेत्री, आशुतोष कुड़ियाल, मनोज नेगी आदि मौजूद थे।