कथा श्रवण से खुलता है कष्टों से मुक्ति का मार्गः पं. रवि शास्त्री

कार्तिक मास के अवसर पर श्री तुलसी मानस मंदिर मालवीय मार्ग पर कथा के साथ सामाजिक, योग एवम कोविड के समय समाज की सेवा करने वालो को सम्मानित किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता रवि शास्त्री ने कहा कि कार्तिक मास के इस समय में कथा के श्रवण से ईश्वर के सानिध्य और ध्यान से समस्त लोकों के कष्टों से मुक्ति का मार्ग मिलता है, मुक्ति मार्ग को प्रशस्त करने और इस लोक से उस लोक के गमन की इस महान क्रिया में ईश्वरीय भक्ति और कथा श्रवण पुण्यों को जाग्रत करता है। इस कथा के तीसरे दिवस की कथा में भक्तों के कथावाचन के साथ पंडित रवि शास्त्री द्वारा समाज के कल्याण और सेवार्थ सेवा करने वाले सेवियों को भी सम्मानित किया। पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि जिस प्रकार कथा के श्रवण से सकल मनोरथ सिद्ध होते है और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है उसी प्रकार समाज की निस्वार्थ भाव की सेवा से जन जन का ही नही अपितु समस्त समाज का कल्याण होता है।

इस सम्मान समारोह में कुसुम मनोरी को शिक्षा, विनोद मनोरी को समाज सेवा, अभिषेक मल्होत्रा को कोरोना वरियर्स के रूप स्वच्छता एवम सेवा कार्य, गौत्तम जी को योग सेवा हेतु, अंग वस्त्र और रामायण प्रचार समिति के सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी रमावल्लभ भट्ट, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, अभिषेक शर्मा, अनूप भट्ट, गिरधारी लाल, नवल वासुदेव, रणवीर सिंह, उमाकांत शर्मा, नीरज आदि उपस्थित रहे।