विधानसभा अध्यक्ष ने जनसमस्यायें सुनी और मौके पर ही निस्तारण किया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर के नंबरदार फार्म में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी है और मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया। इस दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपये एवं 1.50 लाख रुपये शौचालय निर्माण के लिए सहित 20 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।
श्यामपुर नंबरदार फार्म में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य विकास को धरातल पर उतारना होता है और उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है। परिणाम स्वरूप आज ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, श्री अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए कुछ तथाकथित नेता जनता को बरगलाने का कार्य भी करेंगे।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि नंबरदार फार्म में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है जबकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित की गई है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था प्रमुख होती है उन्होंने इन तीनों ही विभागों से व्यापक स्तर पर कार्य किया है। जिसका लाभ स्थानीय जनमानस को हो रहा है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि नेपाली फ़ार्म तिराहे पर टोल प्लाजा को लेकर भी लोगों ने बेवजह का हंगामा किया परंतु वास्तविकता जनता के सामने है।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने विगत दिनो ऋषिकेश के सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की है। वह भी जल्द ही धरातल पर उतरेगी साथ में श्यामपुर फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाने के लिए भी उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया है, यह कार्य भी जल्द ही धरातल पर होगा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैनूली, कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र जोशी, दीपक जुगलान, विक्रांत कंडवाल, मोहन पेटवाल, पदमा नैथानी, नीलम चमोली, पूर्णानंद पेटवाल, हर्षपति रयाल, सरदार सिंह पवार, लालमणि सिलस्वाल,भवानी दत्त डंगवाल, कुलानंद नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।