कोरोना काल में किए कार्यों की बदौलत एनसीसी कैडेट्स का स्पीकर ने किया सम्मान

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।

स्पीकर ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हर चुनौती से लड़ने के लिए देश की सेनाओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि जब सैनिक सेना की वर्दी धारण करते हैं तब उनका दायित्व अन्य समाज से देश के प्रति और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा राष्ट्रहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ऋषिकेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यहां के एनसीसी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की परेड में भी प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो ऋषिकेश वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अनिल कुमार, एनसीसी कैडेट्स प्रशांत बिष्ट, मयंक राणा, आशीष भटट, अरविंद राणा, सोनू शाह, मानसी, आराधना, प्राची, प्रेरणा व प्रियंका आदि कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, रामरतन रतूड़ी, गौतम राणा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत हरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।