स्पीकर ने कोतवाल को चोरियों को रोकने की दिशा में कदम उठाने के दिए निर्देश

बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर में चोरियां व अन्य वारदातें काफी बढ़ गई है। इसके अलावा नशा तस्करी के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। कहा कि नशा प्रवृत्ति बढ़ाने वाले लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक क्षेत्र में पहुंचते हैं। जिससे जाम जैसी समस्या बनती है। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। आस्थापथ व अन्य सुनसान जगहों पर असामाजिक तत्वों की अश्लील हरकतों को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का नियमित सत्यापन किया जाए, जिन स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होने की संभावना है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित कार्रवाई की जाए। शहर कोतवाल रवि सैनी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस गश्त करती है। लेकिन अब गश्त को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अन्य निर्देशों पर भी सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।