गढ़ी श्यामपुर में खुला ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र

ऋषिकेश।
ग्रामसभा गढ़ी श्यामपुर के ग्रामीणों को अपनी स्वास्थ जांच व उपचार के लिये अब भटकना नही पडेगा। ग्रामसभा गढ़ी में ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। रीता राजकीय इण्टर कालेज के निकट पूर्व सैनिक राजपाल पंवार के भवन में विजया बैंक के सहयोग से चलने वाले ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन विकास फाउण्डेशन के अध्यक्ष विकास नेगी ने किया। बैंक के सिनियर प्रबन्धक अवनीश जुयाल ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र सप्ताह में चार दिन ग्रामीणों को अपनी सेवायें प्रदान करेगा। जिसमें एक बीएएमएस डाक्टर नियुक्त किया गया है। जो ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच व उपचार करेंगें। केन्द्र से ग्रामीणों को नि:शुल्क दवा वितरित की जायेगी। जिसके लिये प्रतिमाह दस हजार का बजट रखा गया है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डोईवाला बीना देवी, पूर्व सैनिक संगठन के महासचिव राजपाल पंवार, बलदेव सिंह कंडियाल, सूरत सिंह रांगड़,बचन सिंह रावत,बख्शी पंवार आदि उपस्थित थे।