श्यामपुर क्षेत्र की उपेक्षा के चलते दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

धरने को समर्थन देने पहुंचे विधायक व खरोला

ऋषिकेश।
गुरुवार को श्यामपुर में बीडीसी सदस्य कोमल सिंह नेगी ने पांच सूत्रीय मांगों के पक्ष में अपना धरना जारी रखा। भाजपा विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल और कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने धरने को अपना समर्थन दिया। विधायक ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता सीतराम से फोन पर वार्ता भी की। विधायक को उन्होंने बताया कि पेयजल टंकी निर्माण और 14 किमी पेयजल लाइन निर्माण को विभाग ने 11 करोड़ का प्रस्ताव केन्द्र को बनाकर भेजा था, लेकिन केन्द्र से इस ओर सहमति नहीं मिली। बताया कि अब राज्य वित्त की आयोग के प्रस्ताव में योजना को शामिल किया जाएगा।
बीडीसी सदस्य कोमल सिंह नेगी ने पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। कहाकि दो वर्ष पूर्व विभाग ने सर्वे कराकर लागत साढ़े चार करोड बताई थी लेकिन आज प्रस्ताव की लागत कई गुना बढ़ा कर बताई जा रही है। 102आरोप लगाया कि विभाग एक तरफ तो बजट के बभाव का रोना रो रहा है, वहीं एक अन्य ग्राम सभा में जमीन उपलब्ध न होने के बाद भी 90 लाख की पानी की टंकी को स्वीकृति दे दी है। कहाकि हमारी ग्राम सभा के पास जमीन भी है। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया।
धरने को समर्थन देने वालों में दिनेश पंवार, राजेश व्यास, मानवेन्द्र सिंह कंडारी, विनोद चौहान, महावीर उपाध्याय, संजीव चौहान, कमला राणा, जोगेन्द्र राणा, देवेन्द्र बेलवाल, हेम सिंह पुंडीर, वरुण चौधरी, अनिरुद्ध नेगी, शिवा ढौढियाल, प्रदीप नेगी, प्रदीप धस्माना, शकुंतला रावत आदि शामिल रहे।