शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल की छात्रा गीता का हुआ इंस्पायर अवार्ड में चयन

वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चिंतन के विकास के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से इंस्पायर योजना चलाई जा रही है इंस्पायर प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के बाल वैज्ञानिकों ने अपने अपने जिले में प्रोजेक्ट बनाए।

विस्थापित स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा गीता नेगी ने भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड में चयन व दस हजार रुपये पुरस्कार प्राप्त किया। आज छात्रा को बीडीसी मेंबर बीना चैहान व विद्यालय प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चैहान ने समान्नित किया।

इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी सीमित संसाधनों में भी आगे बढ़ रहे हैं व क्षेत्र के लिए बड़े गौरव का विषय है सभी ने बालिका को उसके चयन पर हार्दिक बधाई दी व पुष्पहार पहना कर स्वागत भी किया।