सेलाकुईः मोबाइल शाॅप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों तक पहुंची पुलिस

सेलाकुई थानाक्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख के मोबाइल फोन, घड़ी व सीसीटीवी कैमरों की चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

बीते 18 मार्च को मौहम्मद तासीन पुत्र वली मौ. निवासी शंकरपुर बडा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि उनकी मोबाईल की दुकान सैन्ट्रल बैंक सेलाकुई मे है। अज्ञात ने शटर का ताला तोडकर दुकान मे रखे 08 बडे एन्ड्रयूड फोन, कुछ छोटे फोन तथा कीमती घडियां व सीसीटीवी कैमरा आदि चोरी कर लिये है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया और जांच सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार को सौंपी।

सब इंस्पेक्टर विकेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास काफी पूछताछ, मुखबिरों तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र यशपाल लाल निवासी सिमखेत पट्टी घुड़दौड़स्यूं जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड हाल निवासी दून पीजी कॉलेज कैंप रोड सेलाकुई जनपद देहरादून और सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू पुत्र छोटा निवासी अंबेहटा शेखा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। पुलिस टीम में आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी ब्रजपाल सिंह, आरक्षी ब्रजेश रावत, आरक्षी अमित सैनी थाना सेलाकुई, आरक्षी जितेन्दर कुमार एस.ओ.जी. ग्रामीण शामिल रहे।