स्कूल बसों की फिटनेश की होगी जांच

ऋषिकेश।
शहर में बढ़ते वाहन प्रदूषण के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर टीमें एक साथ ऐसे वाहनों की जांच कर पहले चेतायेगी। इसके बाद उनसे जुर्माना वसूला जायेगा। जबकि स्कूल बसों की फिटनेश जांची जायेगी। जिन बस मालिकों ने स्कूली बच्चों के बस से उतरने के लिये फुटबोर्ड एवं खिड़कियों पर रेलिंग नहीं लगाई है। उनके खिलाफ भी कार्रवाही की जायेगी। एआरटीओ डा. अनिता चमोला ने बताया कि प्राईवेट वाहनों की भी जांच कर उनके ड्राइविंग लाईसेंस व कागजात चौक किये जायेंगे। प्राईवेट वाहनों की चेकिंग न होने से ऐसे वाहनों का प्रयोग सवारियां ढोने में किया जाता है। जिससे सरकार को राजस्व की हानि होती है। बताया कि दो टीमें इसके लिये बनाई गई है। जो लगातार अभियान चलायेगी। जबकि पहाड़ चढ़ने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भद्रकाली व तपोवन चौक पोस्टों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा।