भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत निर्धन मेधावी छात्रों के चेहरे छात्रवृत्ति मिलने पर खिल उठे। यह छात्रवृत्ति प्रतापनगर जलकुर घाटी महापंचायत के अध्यक्ष समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल ने वितरित की।

मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि धन के आभाव से कोई भी विद्यार्थी शिक्षा व ज्ञान से वंचित न रह जाये। समिति के सचिव डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निर्धनता भले ही समाज का एक कोढ़ हो, लेकिन हम किसी के सुनहरे भविष्य व विकास के मार्ग को निर्धनता के कारण अवरुद्ध नहीं होने देंगे।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में मेधावी छात्रा खुशी चैहान, सोनाक्षी, मानसी राणा, कंचन शुक्ला को एक-एक हजार तथा रिया पाठक, दिव्या गोला तथा अभिनव सोनी को पाँच-पाँच सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी।

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी दानदाताओं एवं आगुन्तको का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। समिति की उपाध्यक्ष उषा भंडारी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें बधाई दी। समाजसेवी कंडियाल ने छठी, सातवी एवं आठवी कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को इसी वर्ष से पाँच सौ रुपये छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। कार्यक्रम में यतेन्द्र कंडियाल, शिव प्रसाद बहुगुणा, सुनील थपलियाल, नवीन मन्दोला, सुनीता, शकुंतला आदि उपस्थित थे।