संदीप गुप्ता ने रैली निकालकर दिखाया अपना दम

ऋषिकेश।
सोमवार को भाजपा नेता संदीप गुप्ता ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने पुराना रोडवेज बस अड्डा से रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। नामांकन रैली में कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कार्यकर्ता भगवा पट्टे पहने थे जिस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र थे। रैली का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह स्वागत भी किया। रैली का प्रतिनिधित्व पूर्व जिलाध्यक्ष गोबिन्द अग्रवाल, ज्योति सजवाण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयदत्त शर्मा, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन, भाग सिंह चौहान, पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजयुमो मनोज जखमोला, सभासद हरीश तिवाड़ी, राकेश पारछा, जिला मंत्री किशन नेगी, दीनदयाल राजभर, पंकज गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, हरीश उप्रेती आदि मौजूद थे।

मनाने की आखिरी कोशिश फेल
ऋषिकेश। भाजपा नेता को मनाने की आखिरी कोशिश भी नाकाम साबित हुई। संदीप गुप्ता ने बताया कि उनकी केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा और धर्मेन्द्र प्रधान से बातचीत हुई। लेकिन उनके द्वारा स्थानीय को टिकट देने की मांग की गई। आला नेताओं ने बताया टिकट नहीं बदला जा सकता है जिस पर बात नहीं बनी। सूत्रों के अनुसार रविवार रात डेढ बजे करीब आला नेताओं ने संदीप गुप्ता को देहरादून बुलाया था। आमने-सामने हुई बातचीत बेनतीजा रही।