ऋषिकेशः सड़कों पर बेवजह घूमेंगे युवक, तो परिजनों की कोतवाली में लगेगी हाजिरी

ऋषिकेश में अभी तक कोतवाली पुलिस की ओर से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही थी। इसके बावजूद यहां के युवा बाज नहीं आ रहे है। वह आसानी से चालान भरकर अगले दिन पुनः सड़कों पर दिखाई दे रहे है। इसके लिए पुलिस ने भी नया तरीका निकाला है।

कोतवाल रितेश शाह की मौजूदगी में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले युवाओं को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले जाया गया। यहां सभी को कड़ी चेतावनी दी और परिजनों को मौके पर बुलाया। इसके बाद कोविड कर्फ्यू का कढ़ाई से पालन करने की बात कहकर जाने दिया गया। कोतवाल ने बताया कि आज ऐसे 14 लड़कों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।

बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नियमों का पालन करवाया जा रहा है।