ऋषिकेशः आर्थिक मदद न किए जाने से खफा विक्रम, आटो चालक, करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तराखंड विक्रम टैम्पो महासंघ की बैठक हुई। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण विक्रम, आटो, टैक्सी मालिक एवं चालक परेशान हैं। कोरोनाकाल में उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इससे चालक और वाहन मालिकों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। सरकार ने न ही चालकों को आर्थिक सहायता दी और न ही कोविड गाइडलाइन में कोई छूट दी है। इससे वाहन चालक और वाहन मालिक नाराज हैं।

इसलिए मजबूर होकर शुक्रवार को महासंघ द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर विक्रम यूनियन लक्ष्मणझूला के अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी, श्रीनिवास पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह सजवाण, हरिमोहन, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा, उपाध्यक्ष संजय आर्य, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, विक्रम यूनियन रामझूला के सचिव पंकज वर्मा, उपाध्यक्ष अमित पाल, पंचपुरी ऑटो विक्रम यूनियन हरिद्वार के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, विक्रम यूनियन डोईवाला के अध्यक्ष विजय यादव आदि मौजूद थे। उधर, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने परिवहन कारोबारियों को अपना समर्थन दिया है।