ऋषिकेशः आज की तस्वीरों ने दिलाई बीते वर्ष की याद

शासनादेश के तहत आज से लागू प्रत्येक रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान के बंद की तस्वीरों ने बीते वर्ष 2020 की याद दिला दी। अगर हम 2020 को कोरोना आफ द ईयर कहें तो गलत भी नहीं होगा।

वर्ष 2020 में जिस तरह से बाजारों में सन्नाटा, लोगों के बेवजह घूमने, बाहर निकलने पर रोक लगी हुई थी। इसी तरह वीकेंड बंद यानी आज की तस्वीरों ने उन्हीं दिनों की याद ताजा कर दी।

बीते रोज मुख्य सचिव की ओर से राज्य के प्रत्येक जिले में रविवार को बंद की घोषणा के बाद से स्थानीय प्रशासन ने रात्रि में ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी।

पुलिस की ओर से रात्रि नगर के मुख्य चैराहों पर बेरिकेडिंग लगा दिए गए। वहीं, लोगों में भी जागरूकता देखने को मिली। कुछ एक को छोड़कर लोग बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकले।

आज मुनिकीरेती, कैलाश गेट, ढालवाला, तपोवन बैरियर, भद्रकाली बैरियर, त्रिवेणी घाट बाजार, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार मार्ग, देहरादून रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, लक्ष्मणझूला रोड सहित ग्रामीण क्षेत्र, श्यामपुर, रायवाला आदि में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। आवश्यक सेवा जैसे मेडिकल, डेली नीड्स की शाॅप, डेयरी आदि खुली रही।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात रही और प्रत्येक आने जाने वाहनों और पैदल राहगीरों से पूछताछ भी करती दिखी। कागजात दिखाने व वाजिब जबाव के बाद पुलिस ने आगे जाने दिया।

इसी तरह त्रिवेणी घाट पर भी सन्नाटा रहा। सब्जी मंडियों में भी कोरोना का भय साफ देखने को मिला। पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी क्षेत्र में गश्त करती रही।