ऋषिकेशः टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नेपालीफार्म पर श्यामपुर न्याय पंचायत प्रधान संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा। 10वें दिन प्रधान संगठन ने हस्ताक्षर अभियान चला लोगों को टोल प्लाजा के विरोध में जागरूक किया। राजमार्ग से आने जाने वाले 150 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर टोल प्लाजा पर विरोध जताया।

संगठन अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मनमानी की जा रही है। नियमों के विपरीत नेपाली फार्म पर टोल प्जाला बनाया जा रहा है। जबकि नेपाली फार्म से मात्र 19 किमी दूर लच्छीवाला में इसी राजमार्ग पर पहले से ही टोल प्लाजा है। ऐसे में नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा नहीं बनने दिया जाएगा। टोल प्लाजा बनने पर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक संगठन रायवाला के सचिव सुंदर सिंह कंडियाल व नमामि गंगे के विधानसभा प्रभारी कपिल गुप्ता ने धरने को समर्थन दिया। धरना देने व हस्ताक्षर अभियान चलाने वालों में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान शंकर धनै, प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी, प्रधान चमन पोखरियाल, जन विकास मंच के संयोजक आशुतोष शर्मा, आप नेता डॉ. राजे नेगी, हरपाल राणा, शांति थपलियाल, जयेंद्रपाल रावत, बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष रँगढ़, अतुल थपलियाल, अमन पोखरियाल, दिनेश पंवार, अनिल रतूड़ी आदि शामिल थे।