ऋषिकेश: चेन स्नेचरो से डटकर मुकाबला करने वाली सोनी भट्ट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मंशा देवी क्षेत्र में दो दिन पूर्व बदमाशों द्वारा महिला के साथ लूट करने के प्रयास को विफल करने वाली महिला सोनी भट्ट सहित उम्मेदसिंह नेगी व पीयूष भट्ट को उनके घर पर पहुँच कर शॉल भेटंकर कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हथियारबंद बदमाशों से खुद को बचाने वाली महिला सोनी भट्ट ने बहुत ही साहस और निडरता का परिचय दिया जिसके लिए हम उनकों सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं साथ ही उनके इस साहस भरें कदम से अन्य महिलाओं ने भी जागरूकता और हिम्मत आएगी हम सोनी भट्ट व उनके साथ मे उम्मेद सिंह नेगी, पीयूष भट्ट तीनों लोगों के जज्बे को सलाम करते है कि उन्होंने अपराधियों के द्वारा की जाने वाली बड़ी घटना को रोकने का प्रयास किया और अपराधियों को वारदात स्थल से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा । हर सामाजिक संस्था व जनप्रतिनिधियों को ऐसे लोगों को सम्मानित करना चाहिये ताकि एक संदेश आम जन तक जाये और अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों की प्रेरणा मिले ।

सोनी भट्ट ने कहा कि हम आये दिन चैन स्नैचिंग की घटना सुनते आते है परंतु हमारे क्षेत्र में यह घटना पहली बार हुई कि अपराधी हथियारबंद होकर आए थे जिन्होंने मेरे गले की चेन छीनने का प्रयास किया परंतु मैने भी हिम्मत कर उनका विरोध किया जिससे अन्य लोग भी आये और अपराधी हवा में फ़ायर करके भाग निकले, मैं सभी महिलाओं से अपील करूँगी कि सभी लोग महिलाओं को कमजोर समझकर उनपर हमला करते हैं परन्तु हमें कमज़ोर नहीं पड़ना है हमें हिम्मत करनी है ताकि बदमाशों की हिम्मत ना हो कि वह किसी भी महिला पर हमला करने का प्रयास करे ।

मंशा देवी महिला जन कल्याण समिति अध्यक्ष उषा भंडारी ने कांग्रेस के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और भविष में भी मंशा देवी क्षेत्र की समस्याओं के लिये मदद करने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने बताया कि हम जल्द ही मंशा देवी क्षेत्र में पुलिस गस्त को बढ़ाने के लिये उच्चाधिकारियों से मिलेंगे ।

सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, राष्ट्रपति पुरूष्कृत कुसुमलता शर्मा, मंशा देवी महिला जन कल्याण समिति अध्यक्ष उषा भंडारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, प्रधान सिलसुकोटा नवीन देशवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य वीर सिंह नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गोनियाल, सतीश कौशिक, मानसिंह राणा, जगदीश थपलियाल, देवेंद्र बेलवाल, मनोरम भट्ट, विजया भट्ट, बसंती बिष्ट, विमला देवी, गणेश भट्ट, कादम्बरी भट्ट, उम्मेद सिंह भण्डारी, शिव प्रसाद भट्ट, राजेन्द्र भट्ट उपस्थित रहे ।