ऋषिकेशः गंगा का जलस्तर बढ़ने से खाली कराई बस्तियां, चंद्रभागा भी उफान पर

तीर्थनगरी में आफत की भारी वर्षा के बाद गंगा एवं चंद्रभागा नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया। इसके चलते सुरक्षा को देखते हुए नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस एवं नगर निगम’ की संयुक्त टीम ने मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान व चेतावनी एवं हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है। गंगा का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने से गंगा एवं चंद्रभागा नदियों किनारे ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया।

जहां लोग झुग्गी झोपड़ियों एवं अन्य रूप से रहते हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो इसलिए ऐसे चिन्हित स्थानों पर मौके पर पहुंचकर टीम के द्वारा वहां रह रहे लोगों को बढ़ते जलस्तर से सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने भारी वर्षा को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है।