ऋषिकेश पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का किया खुलासा, तीन अरेस्ट व तीन फरार

ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर सैंमसंग मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए तीन आरोपी कटवा गैंग के हैं, जबकि तीन ही पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मगर, पुलिस के अनुसार उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सात मार्च 2020 को मानव जौहर के सैंमसंग स्मार्ट प्लाजा में अज्ञात लोगों ने चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। कोतवाल रितेश ने आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पोस्ट व थाना घोड़ासन पूर्वी चंपारण बिहार, मिथुन कुमार पुत्र राम आशीष महत्व निवासी नक्कड देही थाना नक्कड देही जिला पूर्वी चंपारण बिहार, मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बिशनपुर अठ्ठमचहान थाना झरोकर जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में कराई है, जबकि फरार आरोपयिों में नईम निवासी घोड़ासन बिहार, इंके निजाम निवासी घोड़ासन बिहार, राकेश उर्फ मोटानिवासी घोड़ासन बिहार शामिल है। कोतवाल ने बताया कि कटवा गैंग खतरनाक चोर गिरोह में आता है, बिहार घोड़ासन में इनके 100 गैंग कार्यरत है। एक गैंग में करीब छह लोग होते है। यह देशभर में मोबाइल स्टोर को निशाना बनाते है।

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
’देसी तमंचा 315 बोर’, ’दो जिंदा कारतूस’ (आरोपी निजामुद्दीन से), ’3 (तीन) मोबाइल फोन’ (घटना से संबंधित), ’लोहे का बड़ा संब्बल’, ’स्कार्पियो गाड़ी।