ऋषिकेशः महामारी का फायदा उठा रहा था आवास विकास का मुकेश कुमार, अरेस्ट

ऋषिकेश पुलिस ने आक्सीमीटर, आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचने वाले फिजियोथैरेपिस्ट को अरेस्ट किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मुख्बिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर, अपने होंडा अमेज गाड़ी में रखकर पीड़ित एवं गरीब व्यक्तियों को दोगुने तिगुने दामों में बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है और 6500 रूपये ले रहा है। जिसे आज अरेस्ट कर लिया गया है।
कोतवाल ने आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र यादव निवासी आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी से पांच ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, छह हजार रूपए नगद, एक वाहन को सीज किया है।

एक साल से ऋषिकेश में कर रहा मेडिकल व्यापार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 1993 से 1996 तक बिहार से फिजियोथैरेपिस्ट की है, तथा में कई वर्षों से मेडिकल से संबंधित सामान की बिक्री करता आ रहा हूं। पिछले 1 साल से ऋषिकेश में रहकर मेडिकल से संबंधित सामान का व्यापार कर रहा हूं। वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते बाजारों में ऑक्सीजन फ्लोमीटर की बहुत ही ज्यादा कमी हो गई है। जिस कारण में जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंचे दामों में बेचकर उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहा हूं। मैंने उक्त सामान दिल्ली से चोरी-छिपे किसी के माध्यम से मंगवाया था। जिनमें से मैंने काफी सामान ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों को बेच दिया है, एवं कुछ सामान मेरे घर में रखा हुआ है।

वहीं, पुलिस टीम में कोतवाल रितेश शाह, एसएसआई ओमकातं भूषण, कांस्टेबल नवनीत नेगी, सोनी कुमार, अनित कुमार, सचिन कुमार, कमल जोशी, प्रवीण सिंधु आदि शामिल रहे।