ऋषिकेशः बेटे को देख पसीजा मां का दिल, कबूल किया जुर्म

तीर्थनगरी में जब चोरी के आरोपी में आरोपी महिला से पुलिस बात न उगला सकी, तब पीड़ित युवती ने ही ऐसा कर दिखाया कि पुलिस के सामने आरोपी महिलाओं को अपना जुर्म कबूल करना पड़ा। बता दें कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है, इसके बावजूद आरोपी महिलाएं चोरी की घटना से इंकार कर रही थी।

दरअसल, पेशे से पत्रकार अनुसुइया शर्मा पुत्री महेश शर्मा निवासी कैलाश गेट मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने बताया कि बीते रोज वह देहरादून जा रही थी। तभी बस अड्डा ऋषिकेश से बस में सवार होने वाली थी, तो किसी अज्ञात ने उनका बैग खोलकर नगदी, अन्य कागजात चोरी कर लिए। मामले को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसमें तीन महिलाएं घटना में शामिल होती दिखाई है।
पुलिस ने तीनों महिलाओं को छोटी सब्जी मंडी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया। मगर, महिलाओं ने अपना जुर्म नहीं कबूल किया। तभी पीड़ित युवती अनुसुइया थाने पहुंची और मौके पर थोड़ा सा ड्रामा किया। पीड़िता ने आरोपी महिलाओं से बच्चों की कसम दी। तभी बच्चों की कसम खाकर मां का दिल पसीजा और उन्होंने घटनाक्रम पूरा खुल गया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने आरोपी महिलाओं की पहचान कविता पत्नी नारायण निवासी झुग्गी झोपड़ी रेलवे स्टेशन के पीछे हरिद्वार, बबीता पत्नी विशाल और सोमवती पुत्री नारायण के रूप में पहचान कराई।