ऋषिकेशः ग्रामीणों के आग्रह पर एआईसीसी सदस्य से शुरू करवाई फोगिंग, जनसहायता कार्यालय से किया शुभारंभ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मच्छरों के कारण होने वाली डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिये ग्रामीणों के आग्रह पर फोगिंग कार्य का श्यामपुर जनसहायता कार्यालय से शुभारंभ किया।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप है वहीं दूसरी ओर अब मच्छरों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है और पूर्व वर्षों की भाँति ऋषिकेश क्षेत्र में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से क्षेत्रवासी बजे पीड़ित रहे हैं और सबसे अधिक डेंगू का बड़ा प्रकोप रहा है इसलिये पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दो फोगिंग मशीनों से फोंगिग करवायी जायेगी ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके ।आज खदरी ग्रामसभा के चोपड़ा फार्म व श्यामपुर ग्रामसभा में फोगिंग करवाई जायेगी।

खैंरीकलां के उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में तो नगर निगम द्वारा फोगिंग की व्यवस्था होती रहती हैं परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में हम लोग इस सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं इसलिये हमारे आग्रह पर रमोला जी द्वारा यह व्यवस्था करवाई जा रही है हम सभी इनका आभार प्रकट करते हैं। फोगिंग शुभारम्भ में कुलदीप असवाल, विनोद चैहान, गोकुल रमोला, रमा चैहान, रोहित नेगी आदि मौजूद रहे।